'वेनम: द लास्ट डांस' बनेगा तीसरे पार्ट का टाइटल, 2024 में होगी रिलीज
टॉम हार्डी की 'वेनम' फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट 'वेनम: द लास्ट डांस' 25 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगा।
फिल्म का निर्देशन केली मार्सेल करेंगी, जो फीचर फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगी।
टॉम हार्डी एडी ब्रॉक के किरदार में वापसी करेंगे, जूनो टेंपल और Chiwetel Ejiofor भी साथ होंगे।
फिल्म का स्क्रीनप्ले मार्शल और टॉम हार्डी ने लिखा है।
'वेनम: द लास्ट डांस' को IMAX और PLFs में रिलीज किया जाएगा।
एवी अराद, मैट टॉल्माच, एमी पास्कल और हच पार्कर फिल्म के निर्माता हैं।
'वेनम' और 'Venom: Let There Be Carnage' हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्में रही हैं।
'वेनम' फ्रेंचाइजी दुनियाभर में 1.34 अरब डॉलर से अधिक की कमाई कर चुकी है।
शाहरुख खान और गौरी खान की अनदेखी तस्वीरें वायरल, फैंस हुए दीवाने!
Learn more